शांति व सौहार्द्ध के संबंध में वीडियो कान्फें्रस में दिए निर्देश

( 12571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 19 04:11

शांति व सौहार्द्ध के संबंध में वीडियो कान्फें्रस में दिए निर्देश

बारां,  पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि की अध्यक्षता में राम जन्मभूमि के संबंध मंे आगामी दिनांे में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर आपसी सौहार्द्ध व शांति कायम रखने, असामाजिक तत्वों को पाबंद करने, शांति समितियों की बैठकें आयोजित करने के निर्देश पंचायत समिति मुख्यालयों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से दिए गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर संबंधित क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक आयोजित की जानी चाहिए और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पाबंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दीपावली पर्व के दौरान सजगता के साथ शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई उसी प्रकार संबंधित क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों, आबादी क्षेत्रों में नियमित गश्त की जाए और आमजन को सौहार्द्ध व शांति का संदेश दिया जाए। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश डालने वालों को चिन्हित कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। एडीएम मोहम्मद अबूबक्र ने कहा कि 11 नवम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों, नगर पालिका क्षेत्रों में सदभावना रैली का आयोजन कर शांति व सौहार्द्ध का संदेश दिया जाए। रैली में विद्यार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, राजकीय कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे। इसी क्रम में बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार के धरना, जुलूस, आतिशबाजी पर रोक लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने हेतु आतिशबाजी या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न हो। वीडियो कान्फें्रस में पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 10 बजे बाद लाउड स्पीकर के उपयोग पर पाबंदी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, सुरेन्द्र कुमार दानोदिया समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी, तहसीलदार, समस्त पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित क्षेत्रों के एसएचओ आदि मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.