नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू में बूढानीलकंठ नारायण मंदिर में मठाधीश-भवन का उद्घाटन किया

( 8044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 05:11

नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने काठमांडू में बूढानीलकंठ नारायण मंदिर में मठाधीश-भवन का उद्घाटन किया

नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने आज काठमांडू में बूढानीलकंठ नारायण मंदिर में मठाधीश-भवन का उद्घाटन किया। बूढानीलकंठ मंदिर काठमांडू घाटी की शिवपुरी उपत्‍यका में स्थित है। जिसमें भगवान विष्‍णु की प्रस्‍तर प्रतिमा स्‍थापित है जो नेपाल में पत्‍थर की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जाती है, जिसमें भगवान विष्‍णु एक सरोवर में शेषशायी मुद्रा में शयन करते हुए प्रदर्शित किए गए हैं।

दुनिया भर के हिन्‍दुओं के लिए बूढानीलकंठ मंदिर का बड़ा धार्मिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व है। यहां रोजाना भारत सहित दुनिया के विभिन्‍न भागों से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। तीन मंजिला मठाधीश भवन में मठाधीश के अलावा साधु-संतों के ठहरने की व्‍यवस्‍था होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.