प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

( 2235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 05:11

प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दो दिन की वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसका आयोजन हिमाचल सरकार कर रही है। इसका उद्देश्य राज्य में निवेशकों को आकर्षित करना और  रोजगार के अवसर पैदा करना है। इस सम्मेलन में 16 देशों के राजदूत और 209 विदेशी प्रतिनिधि सहित स्थानीय व्यवसायी भाग ले रहे हैं।

इस सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, रामेश्वर तेली और अनुराग ठाकुर भी भाग लेंगे।

राज्य सरकार ने इस दो दिवसीय सम्मेलन में 85 हजार करोड़ रुपए के समझौते का लक्ष्य रखा है।

गृहमंत्री अमित शाह समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.