बूंदी शैली चित्रकला’ कार्यशाला से मिला चित्रकारों व हुनर को सम्मान-पुलिस अधीक्षक

( 25615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 04:11

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

बूंदी शैली चित्रकला’ कार्यशाला से मिला चित्रकारों व हुनर को सम्मान-पुलिस अधीक्षक

बूंदी के जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराई गई बूंदी शैली चित्रकला (मिनिएचर) कार्यशाला का बुधवार को पुलिस आडिटोरियम में समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने इस आयोजन को बेहतरीन बताते हुए बूंदी शैली चित्रकला के संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने यहां आए चित्रकारों और उनके हुनर को सम्मान देते हुए उनके द्वारा यहां बनाए चित्रों को बूंदी के लिए अमानत बताया। कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान किए। उन्होंने सभी चित्र कृतियों को बारीकी स निहारते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। 
चित्रकारों ने भी कार्यशाला के अनुभव को अविस्मरणीय बताया और जिला प्रशासन के इस कदम को कला संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल बताया। 
        कार्याशाला में विभिन्न जिलों से आए 18 चित्रकारों ने भाग लेकर बूंदी शैली के चित्र बनाए तथा स्थानीय कलाकारों ने भी चित्रांकन किया। 
इस अवसर पर डीआईओ अनिल भाल, बूंदी ब्रश अध्यक्ष सुनील जांगिड, उपाध्यक्ष विजय सिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष डाॅ. युवराज सिंह, सदस्य हेमराज मालव, युक्ति शर्मा, बूंदी  ब्रश के फाउण्डर नंद प्रकाश शर्मा नंजी आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.