बच्चों को उनके अधिकार दिलाना सुनिश्चित करे- संगीत बेनीवाल

( 11493 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 04:11

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

बच्चों को उनके अधिकार दिलाना सुनिश्चित करे-  संगीत बेनीवाल

 राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि बाल अधिकार एवं संरक्षण के लिए सभी अधिकारी स्वप्रेरणा से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।आयोग अध्यक्ष बुधवार को एक दिवसीय कोटा प्रवास के दौरान टैगोर सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। 

      उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के लिए सभी विभाग इस प्रकार कार्य करें कि प्रत्येक बालक को अपना अधिकार मिलने के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास का भी सम्पूर्ण अवसर प्राप्त हो। उन्होंने पॉक्सो एक्ट में समय पर कार्यवाही के साथ दोषी लोगों के खिलाफ समय पर चालान पेश करने , शिक्षा का अधिकार के तहत सभी बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के साथ सुविधाएं सुनिश्चित करने, विद्यालयों में बाल अधिकार क्लब का गठन एवं चाईल्ड हैल्प लाईन के नम्बर भी प्रदर्शित करने, प्रार्थना सभाओं में बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए गुणवत्ता युक्त पोषाहार, किशोरी बालिकाओं के लिए पौष्टिक भोजन के लिए आवश्यक पोषक तत्वों एवं गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण व योजनाओं की जानकारी देने , बाल श्रम उन्मूलन एवं भिक्षावृत्ति रोकने के लिए रेस्क्यू किये गये बच्चों का पुनर्वास एवं काउन्सलिंग के साथ आवश्यकता पडने पर कौशल विकास के लिए भी प्रशिक्षित किये जाने एवं  कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने एवं सीधा संवाद रखते हुए तनावमुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिये। 

पोक्सो एक्ट में 71 केस दर्ज
       जिला कलक्टर ओम कसेरा ने कोचिंग संस्थानों में तनावमुक्ति के लिए किये गये प्रयासों, बाल संरक्षण के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में इस वर्ष 71 केस दर्ज किये गये हैं तथा 15 दिवस में निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों के डेटाबेस एवं पुलिस पाठशाला के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजन दुष्यंत ने ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत प्रकरणों के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक सविता कृष्णिया ने विभागीय योजनाओं के द्वारा बाल कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मानव विरोधी तस्करी यूनिट के राजेन्द्र कविया ने रेस्क्यू के माध्यम से बाल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर एसीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया, उपनिदेशक समाज कल्याण ओमप्रकाश तोषनीवाल, जिला बाल संरक्षण इकाई अध्यक्ष कनीज फातिमा, सदस्य विमल जैन, अरूण भार्गव, मधुबाला, आबिद अब्बासी एवं किशोर न्याय बोर्ड से दिवाकर प्रकाश, हरप्रित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.