डिस्कॉम की रेड, गोदाम में पड़ा मिला 5 किलोमीटर विद्युत लाईन का तार

( 19611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 04:11

प्रबंध निदेशक भाटी के निर्देश पर हुई कार्यवाही ठेकेदार फर्म और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन

डिस्कॉम की रेड, गोदाम में पड़ा मिला 5 किलोमीटर विद्युत लाईन का तार

अजमेर,  अजमेर विद्युत वितरण निगम की नागौर टीम की रेड में डिस्कॉम को नुकसान पहुंचाने का बड़ा मामला सामने आया है। रेड में नागौर के बीकानेर रोड स्थित एक गोदाम में बड़ी संख्या में डिस्कॉम की एक बंद लाइन से उतारा गया तार पकड़ा गया। प्रबंध निदेशक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी को जानकारी मिली थी कि नागौर में बीकानेर रोड रीको एरिया स्थित महालक्ष्मी एन्टरप्राईजेज के गोदाम में तार पड़ा है। यह तार डेह स्थित एक बंद विद्युत लाइन से उतारा गया था। इसकी लम्बाई करीब 5 किलोमीटर बताई जा रही है।
श्री भाटी के निर्देश पर नागौर में अधिशाषी अभियंता सतर्कता श्री पी. के. मीणा, अधिशाषी अभियंता पवस श्री एस के गुप्ता और एसएचओ श्री चांद खां की टीम ने गोदाम पर छापा मारा तो सूचना सही निकली। डिस्कॉम की टीम ने सारा तार जब्त कर वहां से उठवाना शुरू कर दिया है।
श्री भाटी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए है। प्रकरण में ठेकेदार एवं जिम्मेदार लोगों की भूमिका तय की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.