अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस एवं जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस रेलसेवाओं के रैक का मानकीकरण

( 21396 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 19 04:11

अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस एवं जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस रेलसेवाओं के रैक का मानकीकरण

अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में ०१ फर्स्ट एसी व जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस में ०१ द्वितीय शयनयान डिब्बों की होगी बढोतरी

 

     रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस एवं जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस का मानकीकरण किया जा रहा है।

     उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या १२९१५/१२९१६, अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या १२४६२/१२४६१, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस क रैक का मानकीकरण किया जा रहा है जिसके कारण*यात्रियों को अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा प्राप्त होगी।

गाडी संख्या १२९१५/१२९१६, अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस में वर्तमान में ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी,  ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार डिब्बों सहित कुल २२ डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।

गाडी संख्या १२४६२/१२४६१, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मण्डोर एक्सप्रेस में वर्तमान में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी,  ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार डिब्बों सहित कुल २२ डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ११ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०३ साधारण श्रेणी तथा ०२ पॉवरकार डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.