अमरीका ने कहा- यूरेनियम परिष्कृत करने का ईरान के पास कोई उचित कारण नहीं

( 5422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Nov, 19 09:11

अमरीका ने कहा- यूरेनियम परिष्कृत करने का ईरान के पास कोई उचित कारण नहीं

अमरीका ने कहा है कि ईरान के लिए यूरेनियम परिष्कृत करने का कोई उचित कारण नहीं है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा कि अमरीका, ईरान में अंतरराष्ट्रीय़ परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्वतंत्र जांच का पूरी तरह समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के निष्कर्षों पर अमरीका की नजर है। प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु समझौतों का उल्लंघन करते हुए यूरेनियम परिष्कृत करने की ईरान की गतिविधियां अनुचित हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की चुनौती पैदा हुई है।
विदेश विभाग का यह बयान ईरान की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि वह अपने फोर्डो परमाणु केंद्र पर यूरेनियम परिष्कृत करने का काम शुरू करेगा।
    प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका, ईरान पर उस समय तक अधिकतम दबाव बनाये रखेगा जब तक कि वह अपने कथित अस्थिरता पैदा करने वाले व्यवहार से बाज नहीं आता।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.