केदार जाधव की 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी

( 4666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 19 07:11

केदार जाधव की 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी

केदार जाधव की 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और शाहबाज नदीम की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत इंडिया बी ने देवधर ट्रॉफी के 47वें संस्करण का खिताब जीत लिया। यहां के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंडिया बी ने पिछली विजेता इंडिया सी को 51 रन से हरा दिया। इस तरह इंडिया बी ने दूसरी बार इस एकदिवसीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। उसने यह खिताब 2017-18 में कर्नाटक को छह विकेट से हराकर जीता था। टॉस जीतकर इंडिया बी के कप्तान पार्थिव पटेल ने पहले खेलने का फैसला किया। इंडिया बी ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में इंडिया सी की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 232 रन ही बना सकी। इंडिया सी की पारी में 18 साल के उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग ही संघर्ष कर सके। उन्होंने सबसे ज्यादा 74 रन का योगदान किया। इसमें गर्ग ने एक छक्का और आठ चौके 77 गेंदों का सामना करते हुए लगाये। उन्होंने अक्षर पटेल के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए गर्ग का 54 रन तक साथ दिया था। इंडिया सी की पारी में मयंक अग्रवाल 28, शुभमन गिल एक, विराट सिंह छह, सूर्य कुमार यादव तीन और कप्तान दिनेश कार्तिक केवल तीन रन ही बना सके। बाद में अक्षर पटेल ने 38, जलज सक्सेना ने 37 रन ज़रूर बनाया। इंडिया बी की ओर से टेस्ट खिलाड़ी शाहबाज नदीम ने 32 रन देकर चार और मोहम्मद सिराज ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।इससे पहले इंडिया बी के लिए केदार जाधव ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 86 रनों की पारी खेली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.