70,000 करोड़ पर पहुंचा डिस्काम पर बिजली कंपनियों का बकाया

( 6427 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Nov, 19 09:11

70,000 करोड़ पर पहुंचा डिस्काम पर बिजली कंपनियों का बकाया

बिजली का वितरण करने वाली कंपनियों यानी डिस्काम पर बिजली उत्पादन कंपनियों का कुल बकाया सितम्बर 2019 में एक साल पहले के इसी माह के मुकाबले 37 फीसद बढ़कर 69,558 करोड़ रपए पर पहुंच गया। इससे बिजली क्षेत्र पर दबाव का पता चलता है।वेब पोर्टल और भुगतान पुष्टि एवं उत्पादकों की बिल -प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने हेतु बिजली खरीद विश्लेषण ऐप प्राप्ति के अनुसार सितम्बर, 2018 तक वितरण कंपनियों पर बिजली उत्पादन कंपनियों का कुल बकाया 50,583 करोड़ रपए था। इस पोर्टल को मई, 2018 में शुरू किया गया था। इसका मकसद उत्पादों और वितरण कंपनियों के बीच बिजली खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना था। इस साल सितम्बर में उत्पादक कंपनियों द्वारा भुगतान के लिए दी जाने वाली 60 दिन की ‘‘छूट’ अवधि के बाद वितरण कंपनियों पर बकाया राशि 52,408 करोड़ रपए थी, जो इससे पिछले साल इसी महीने में 34,658 करोड़ रपए थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.