आयात शुल्क में कमी लाने की जरूरत : राजन

( 6674 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 19 11:11

आयात शुल्क में कमी लाने की जरूरत : राजन

सिंगापुर  । आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को मजबूत आपूत्तर्ि श्रृंखला बनाने तथा अधिक रोजगार सृजित करने के लिए कम आयात शुल्क दर वाला परिवेश बनाने की जरूरी है।उन्होंने अपनी नई किताब ‘‘द र्थड पिलर: हाऊ मार्केट्स एंड स्टेट लीव कम्युनिटी बिहाइंड’ जारी करने के बाद कहा, ‘‘हमारी समस्या आयात शुल्क की निम्न दर नहीं बल्कि उच्च दरें हैं। हमें यह देखने की जरूरत है कि आखिर इनमें से कौन बेहतर काम करता है।’ राजन ने कहा, ‘‘हमें इस रूप से काम करना है जिससे भारत में अधिक-से-अधिक आपूत्तर्ि श्रृंखला ला सके और अधिक रोजगार सृजित कर सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.