1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में

( 4539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 19 11:11

1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में

नई दिल्ली । चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से सितम्बर की अवधि में आठ प्रमुख उद्योगों में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोयला, रिफाइनरी उत्पादन, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस उत्पादन में इसी अवधि में गत वर्ष की तुलना में कमी हुई है जबकि सीमेंट, बिजली व इस्पात के उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर के आंकड़ों के अनुसार आठ कोर उद्योगों का संयुक्त सूचकांक सितम्बर, 2019 में 120.6 अंक रहा, जो सितम्बर 2018 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 5.2 प्रतिशत कम है। जबकि वर्ष 2019-20 की अप्रैल-सितम्बर अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्पादन वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रही। सितम्बर में कोयला उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले 20.5 प्रतिशत घट गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.