यूथ मूवमेंट ‘एक वार्ड, श्रेष्ठ वार्ड‘ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरा

( 10560 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 19 10:11

यूथ मूवमेंट ने वार्ड 26 से गल्र्स यूनिट की अध्यक्ष मोनिका का नामांकन दाखिल किया

यूथ मूवमेंट ‘एक वार्ड, श्रेष्ठ वार्ड‘ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरा

चित्तौड़गढ़(शाश्वत सक्सेना ): सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ ने शुक्रवार को नगर परिषद के वार्ड 26 से गल्र्स यूनिट की अध्यक्ष मोनिका गाछा का नामांकन सैकड़ों युवाओं की रैली निकालकर ढोल-ढमाकों के साथ दाखिल किया ।
यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 26 से यूथ मूवमेंट की गल्र्स यूनिट की अध्यक्ष मोनिका गाछा को चुनावी मैदान में उतारा है । उन्होने बताया कि संगठन के समर्थकों की भावना के अनुसार हम ‘एक वार्ड, श्रेष्ठ वार्ड‘ के नारे के साथ चुनाव में आए है और नगरीय निकाय चुनाव में चयनित योग्य युवा उम्मीदवारों को दलगत राजनीति से हटकर समर्थन करेंगे । चित्तौड़गढ़, रावतभाटा और निम्बाहेड़ा में कई संभावित उम्मीदवार यूथ मूवमेंट से संपर्क बनाए हुए है । कोई भी राजनीतिक दल को हो लेकिन हम सिर्फ योग्य चयनित युवाओं का ही समर्थन करेंगे।  सक्सेना ने बताया कि यूथ मूवमंेट का चुनावी मैदान में उतरने का एकमात्र उददेश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आए और राजनीति के क्षेत्र से समाजसेवा का कार्य करे ।
यूथ मूवमेंट की नामांकन रैली में वार्ड 26 के मतदाता और यूथ मूवमेंट के पदाधिकारी मौजूद रहे ।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.