पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

( 12094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Nov, 19 04:11

 पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती

उदयपुर   पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज प्रात: 11 बजे पंचवटी स्थित शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि इन्दिरा जी एक विकास की देवी थी, वहीं एक आमजन के लिए मां समान थी, जो देश में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं देखना चाहती थी। हमें गर्व है कि ऐसी महान महिला के साथ काम करने का मौका मिला, जो चुनौतियों से कभी नहीं घबराई और उनका डटकर मुकाबला किया। पूर्व उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो महान एवं ऐतिहासिक कार्य किया, उसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद रखेगी। 

राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि इन्दिरा जी ने अपने समय में अनेक आयाम स्थापित किए। उन्होंने देश के लिए एक से बढक़र एक काम किए। बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। पाकिस्तान के टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया। इतिहास बदलते देखा है लेकिन भूगोल बदलने वाली ऐसी महिला आयरन लेडी इन्दिरा गांधी को हम सभी नमन करते हैं। 

हमारे देश के गृहमंत्री रहे लौह पुरूष सरदार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण करने का महत्वपूर्ण कार्य किया। राजस्थान में अलग-अलग रियासत थी। 30 मार्च, 1950 को पूरे राजस्थान की रियासतों के एकीकरण करने का जो महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया, वे थे सरदार पटेल। सरदार पटेल की वजह से आज पूरा राजस्थान एक है। देश को दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूरा देश उनका आभारी है। 

शेख ने बताया कि पुष्पांजलि अर्पित करने वालों मे पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, डॉ. मधुसूदन शर्मा, पंकज कुमार शर्मा, शंकर यादव, गणेश राजोरा, सुरेश श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, सोमेश्वर मीणा, एल. एन. दाधीच, मनीष शर्मा, उदयनन्द पुरोहित, मोमहनलाल शर्मा, बाबूलाल घावरी, सुन्दरनाथ, राकेश जोशी, मांगीलाल मेघवाल, सुरेश श्याम कुमावत, प्रेम घावरी, डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा, अजय पोरवाल, पंकज मेहता, रमेश शुक्ला, विनोद जैन, सुरेश कुमार गुर्जर, देवेन्द्र मेहता, भगवानलाल सोनी, मोहम्मद शाहिद मन्सूरी, अख्तर हुसैन, जगदीश, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.