प्राची उपाध्याय व त्रपल मेहता ने मिट्टी के दीये खरीदने का दिया संदेश

( 8683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 19 11:10

प्राची उपाध्याय व त्रपल मेहता ने मिट्टी के दीये खरीदने का दिया संदेश

वर्तमान समय मे जहां चाइनीस दीपक जलाने का ट्रेंड चल रहा है वहीं बांसवाड़ा के प्राची उपाध्याय व त्रपल मेहता ने आज मिट्टी के दीये खरीदने व उपयोग करने का सन्देश फोटोशूट द्वारा देने का प्रयास किया है। प्राची उपाध्याय मुम्बई शहर में अभिनय जगत में अपना करियर बना रही है व त्रपल मेहता पुणेSeamedu Collage Of Pro Expressionism से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे है। इससे पहले भी इस टीम ने पिछले साल Happy Diwali नाम की शार्ट फिल्म बना कर परिवार के साथ दीवाली मनाने का युवाओ को संदेश दिया था साथ ही इन्होंने आंगन जैसे शार्ट फिल्म बना कर समाज को शांति का संदेश देने का प्रयास किया था। इस बार इन्होने मिट्टी के दियो का इस्तेमाल कम होता देख कुम्हार के घर जा कर उनके साथ दिए बनाये और साथ ही लोगों में मिट्टी के दिये खरीदने का संदेश दिया ताकि हमारी परम्परा व कुम्हारो का घर का चूल्हा सलामत रहे। इसी के साथ जब उन्होने कुम्हार से बात की तो उसने अपनी वेदना बताते हुए कहा कि अब उन्होंने दिए बनाने की कला को वंशानुगत करना बंद कर दिया है क्योंकि कोई भी ये दीये नही खरीदता ओर रोजीरोटी नही चल पाती।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.