अयोध्या में ’’रामायण‘‘ कठपुतली नाटिका का मंचन

( 28488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 19 07:10

अयोध्या में ’’रामायण‘‘ कठपुतली नाटिका का मंचन

उदयपुर  | संस्कृति विभाग , पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, अयोध्या द्वारा दीपावली के अवसर पर दिनांक २४ से २६ अक्टूबर २०१९ तक आयोजित दीपोत्सव समारोह के कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय लोक कला मण्डल के कठपुतली नाटिका रामायण से हुआ । उक्त दीपोत्सव समारोह में श्रीलंका, थाइलैंड, फिलिपीन्स, नेपाल, इंडोनेशिया आदि देशों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी ।

इस तीन दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के तीन हजार बच्चों द्वारा दीपावली एवं रामायण विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता के आयोजन से हुआ । प्रतियोगिता के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ भारतीय लोक कला मण्डल की कठपुतली नाटिका ’’रामायण‘‘ के प्रदर्शन से हुआ । इस कठपुतली नाटिका को लगभग तीन हजार दर्शकों ने देखा एवं सराहा । सायंकाल मुख्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन भी भारतीय लोक कला मण्डल के कठपुतली नाटिका ’’रामायण‘‘ के प्रदर्शन से हुआ । इस समय भी लगभग दो हजार  दर्शकों ने कठपुतली नाटिका का आनन्द लिया तथा भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा प्रस्तुत एवं डॉ लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देशित उक्त नाटिका की सभी ने प्रशंसा की । समारोह के अन्तिम दिन २६ अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री  योगी आदित्यनाथ द्वारा पांच लाख इकावन हजार दीयों को प्रज्वलित कर दीपोत्सव अर्थात दीपावली पर्व को मनाया जाएगा । इस दिन भी कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय लोक कला मण्डल की कठपुतली नाटिका ’’रामायण‘‘ से होगा । साथ ही भारतीय लोक कला मण्डल

द्वारा श्री मांगीलाल मिस्त्री एवं उनके पुत्र बाल किशन बसायती ने विशेष तौर पर बनाई गई रामायण पर आधारित कावड की प्रस्तुति भी भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा की जाएगी ।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया की इस अन्तरराष्ट्रीय दीपोत्सव समारोह जिसमें ६ देश रामलीला से सम्बन्धित प्रस्तुतियाँ कर रहे है इसमें भारतीय लोक कला मण्डल की प्रस्तुति को उद्घाटन के अवसर पर प्रथम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान कर उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय लोक कला मण्डल को विशेष सम्मान प्रदान किया है तथा भारतीय लोक कला मण्डल को उसकी प्रस्तुति के लिए सराहा है । कावड प्रस्तुति एवं कठपुतली नाटिका का निर्देशन भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन द्वारा किया गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.