स्तन पर गांठ भी नहीं सकी, अब इलाज से जी रहे साधारण जिंदगी

( 11988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 19 07:10

ब्रेस्ट कैंसर पीडताओं ने बताई अपनी कहानी

स्तन पर गांठ भी नहीं सकी, अब इलाज से जी रहे साधारण जिंदगी

उदयपुर। जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में स्तन कैंसर का उपचार करा चुकी महिलाएं गुरूवार को अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेस में एकत्रित हुई। उन्होंने स्तन पर हुई गांठ और उसके दर्द से हुई परेशानी बताते हुए कहा कि उनकी परेशानी इसलिए भी बढी क्योंकि वे यह किसी को बता नहीं पाई।

स्तन कैंसर जागरूकता माह में गुरूवार को जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल और अमेरिकन इंटरनेशनल इस्टीट्यूट की ओर से स्तन कैंसर पर कार्यशाला हुई। इसमें स्तन कैंसर सर्वाइवर महिलाएं औॅर उनके परिवारजन एकत्रित हुई। इसमें अधिकांश महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से थी। इस मौके पर प्रदेश के पहली स्तन कैंसर रोग विशेषज्ञ ड. गरिमा मेहता ने बताया कि महिलाओं को इस कैंसर के प्रति सावधानी बरतने की काफी जरूरत है। स्तन कैंसर की संभावनाओं का परीक्षण कराने के भी तरीके आज मौजूद है। डॉ. मेहता ने लक्षण बताते हुए कहा कि महिलाओं को इससे घबराने या छिपाने की बजाय चिकित्सक से परामर्श लेने की जरूरत होती है। उन्होंने महिलाओं के खान-पान, व्यायाम और योग के बारे में बताया। उनका मानसिक संबल बढाने के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विजयलक्ष्मी चौहान ने कहा कि समाज में महिलाएं कुरीतियों की वजह से अपनी पीडा खुलकर बयां नहीं कर पाती है। इसी कारण महिलाओं में होने वाले कैंसर एक स्थिति के बाद खतरनाक स्थिति में आ जाते हैं। कई बार महिला के जान पर भी बन आती है। इस दौरान पहुंची महिलाओं ने कई प्रश्न भी किए जिनका मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज यू महाजन, रेडिएशन ऑकोलॉजिस्ट डॉ. ममता लोढा तथा सर्जिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. कुरेश बंबोरा ने उत्तर दिए। सर्वाइवर महिलाओं ने स्तन कैंसर जागरूकता एवं मरीजों की सहायता के लिए एक समूह बनाकर इस क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से महिलाओं को स्तन कैंसर का उपचार करा चुकी महिलाओं को व्यायाम बताए गए। दर्द निवारक क्लिनिक से डॉ. नेहा गोयल ने भी संबोधित किया।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.