सर्किट हाऊस में मंत्राीगण की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़

( 11609 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 19 01:10

ऋतू सोढ़ी

सर्किट हाऊस में मंत्राीगण की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी मंत्राी, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री (स्वतंत्रा प्रभार), कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य राज्यमंत्राी भजन लाल जाटव ने गुरूवार को चित्तौड़गढ़ के सर्किट हाऊस में जनसुनवाई की। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा प्रभारी मंत्राी जाटव द्वारा पूर्ण कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। 

जनसुनवाई में मुख्यतया अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ कार्यवाही करने व विभागों में लम्बित कार्यों के निस्तारण, अवैध अतिक्रमण हटवाने, चिकित्सालयों में डाॅक्टर/कम्पाउन्डर लगाने, रास्ता खुलवाने, उपखण्ड अधिकारी की नियुक्ति करवाने, चरनोट भूमि से कब्जा हटवाने, छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा मारपीट करने पर अध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही कराने, पात्राजनों को पट्टे देने, स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टा जारी करने, गाड़ियां लौहार परिवारों को आवास सुविधा दिलवाने, स्कूल व काॅलेज की समस्याओं के तुरन्त निस्तारण, पेंशन प्रकरण के लिए एलपीसी एवं एनओसी दिलाने, कपासन से सूरजपुरा सड़क चैड़ी कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पद पर डाॅक्टर एवं कर्मचारी की नियुक्ति कराने, अवैध शराब की दुकान से परेशानी, विद्युत विभाग द्वारा नया जीएसएस बनाया जाने से जुड़ी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए तुरन्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश प्रभारी मंत्राी जाटव ने निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्राी जाटव द्वारा सर्किट हाऊस में की गई जनसुनवाई में 36 प्रकरण आए। जिन पर कार्यवाही के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए। जन सुनवाई से पूर्व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रभारी मंत्राी का स्वागत किया। 

जनसुनवाई में प्रभारी सचिव संजय मल्होत्रा, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि, यूआईटी सचिव सी.डी. चारण, जिला रसद अधिकारी ज्ञानमल खटीक, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व विधायक प्रकाश चैधरी, जिला अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, आनन्दीराम खटीक सहित कई जनप्रतिनिधिगण, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण/कार्मिक एवं ग्रामीण तथा शहरीजन उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.