तमिलनाडु और कर्नाटक खिताब के लिए भिड़ेंगे

( 6294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 19 07:10

तमिलनाडु और कर्नाटक खिताब के लिए भिड़ेंगे

बेंगलुरू  । देश की घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी इस बार दक्षिण भारत जाने वाली है क्योंकि खिताब के लिए दो दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मुकाबला होगा। तमिलनाडु ने बेंगलुरू के जस्ट क्रि केट अकादमी मैदान में गुजरात को वष्ा बाधित मुकाबले में पांच विकेट से हराया जबकि कर्नाटक में छत्तीसगढ़ को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल 25 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।तमिलनाडु और गुजरात के मुकाबले में मैदान गीला होने के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 40 कर दी गई। गुजरात की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बना सकी। गुजरात के लिए ध्रुव रावल ने 40, अक्षर पटेल ने 37 और 10वें नंबर के बल्लेबाज चिंतन गाजा ने नाबाद 24 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से एम मोहम्मद ने 23 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।तमिलनाडु ने 39 ओवर में पांच विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया। तमिलनाडु के दो विकेट मात्र 25 रन पर गिर गए थे लेकिन अभिनव मुकुंद ने 32, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 47 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 47, वा¨शगटन सुंदर ने नाबाद 27 और शाहरूख खान ने मा 46 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 56 रन ठोक अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।दूसरे सेमीफाइनल छत्तीसगढ़ की टीम अमनदीप खरे की 78 रन की शानदार पारी के बावजूद 49.4 ओवर में 223 रन बनाकर सिमट गई। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.