लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

( 5640 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Oct, 19 05:10

लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रतापगढ | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव राजस्थान उच्च न्यायालय की अनुपालना म सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ) लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया । दोराने निरीक्षण डब्भ् यूनिट, शिशु रोग वार्ड तथा लेबर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक आर.एस. कछावा व धीरज सैन मोजुद रहे श्री वैष्णव ने डिलीवरी के बाद प्रसुताओं को दिये जाने वाले नाश्ते व भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही जे एस वाई व राजलक्ष्मी योजना के तहत दिये जाने वाले भूगतान की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान निओनेटल युनिट व शिशू रोग वार्ड लेबर रूम व लेबर वार्ड के संबंध में भी जानकारी ली। जिला अस्पताल की इस विंग की साफ सफाई के संबंध में भी न्यायाधीश महोदय द्वारा व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टॉफ द्वारा जाहिर किया गया कि रात्री के दौरान यहां शराबी और असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है जिससे महिला स्टॉफ व साथ आने वाले परिजनों को परेशानी होती है।

वन स्टॉफ सखी सेन्टर का निरीक्षण किया गया। जिसमें महिला कर्मचारी रेखा सोनी दिनांक २२ अक्टूबर से अनुपस्थित पाई गईं। यहां भी चिकित्सको की कमी है। और एकमात्र ऑख के इस्पेशलिस्ट कच्छावा जी का भी स्थानांतरण हो गया है। 

               


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.