दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया भारत ने

( 1949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 19 08:10

दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया भारत ने

दक्षिण अफ्रीकी क्रि केट का मुश्किल दौर चल रहा है। इसका एक और उदाहरण यहां मिल गया, जब भारत ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में मेहमान टीम को एक पारी और 202 रन से हरा दिया। इस तरह तीन टेस्टों की सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर लिया। भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पहला क्लीन स्वीप है। दक्षिण अफ्रीका के लिए 55 साल बाद यह पहला मौका है जब उसे एक ही सीरीज में दो बार फॉलोऑन खेल कर हार का सामना करना पड़ा। भारत की अपनी यह सबसे बड़ी छठी जीत है। टीम इंडिया की यह 27 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप है। विराट कोहली ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया था। इसके अलावा विराट दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ओपनर रोहित शर्मा को ‘‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ-साथ ‘‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार दिया गया। इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्या रहाणो और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिसने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती थी। भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में यह 14वीं जीत है जबकि बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13 बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा पाए हैं। विराट के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है।जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पांच दिनों का मैच चौथे दिन ही समाप्त हो गया। भारत को यह जीत सोमवार को ही मिल जाती, लेकिन रोशनी कम होने के कारण इसे मंगलवार के लिए टाल दिया गया था। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन भारत को जीत दिलाने में देर नहीं लगाई और केवल 11 गेंदों में ही मामला साफ कर दिया। टेस्ट डेब्यू करने वाले स्थानीय खिलाड़ी शाहबाज नदीम ने भारत को बचे हुए दोनों विकेट दिलाकर जीत की औपचारिकता पूरी की। उन्होंने अपने छठे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार विकेट लेकर अपनी सफल शुरु आत की। विकेट नहीं बचे होने के कारण नदीम अपनी हैट्रिक पूरी करने से चूक गए।साउथ अफ्रीका को कन्कंशन वैकल्पिक बल्लेबाज डी ब्रायन पर भरोसा था कि वह हार को कुछ समय के लिए टाल देंगें। पिछले दिन उन्होंने ज़रूर ऐसा किया और 30 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन आज ब्रायन अपने स्कोर में कुछ भी इजाफा नहीं कर सके।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.