कुर्द लड़ाकों को हटाने के लिए रूस और तुर्की ने समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

( 7619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 19 06:10

कुर्द लड़ाकों को हटाने के लिए रूस और तुर्की ने समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

सीरिया और तुर्की की सीमा को कुर्द लड़ाकों से खाली कराने के लिए रूस और तुर्की ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इसका उद्देश्‍य सीरिया के उत्‍तर-पूर्वी इलाके पर साझा नियंत्रण स्‍थापित करना है। समझौते के तहत तुर्की को उन इलाकों का नियंत्रण मिलेगा जिनमें उसने इस महीने के शुरू में कार्रवाई की थी। सीमा के बाकी हिस्‍सों पर रूस और सीरिया- दोनों की सेनाएं तैनात रहेगी।
समझौते में, रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमिर पुतिन और तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसिप तय्यप एर्दोगान ने सीमावर्ती इलाकों की साझा गश्‍ती पर भी सहमति व्‍यक्‍त की है।
इस समझौते से तुर्की और सीरिया की 440 किलोमीटर लंबी सीमा से हट जाने के लिए कुर्द लड़ाकों को डेढ़ सौ घंटे का अतिरिक्‍त समय मिल गया है, जिसकी अवधि आज से शुरू हो रही है।
     


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.