हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मे कार्य करने वाले श्रमिकों को मिलेगा बोनस

( 12528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 19 06:10

PANKAJ KUMAR SHARMA

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मे कार्य करने वाले श्रमिकों को मिलेगा बोनस

उदयपुर  । हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधन एवं हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फैडरेशन(इंटक) के मध्य दिनांक 18 अक्टूबर शुक्रवार को हुए समझौते के तहत हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मे कार्य करने वाले स्थायी श्रमिकों को वर्ष 2018-19 के लिए 120000 रुपये बोनस मिलेगा। सरफेस पे काम करने वाले ठेका श्रमिकों को 30000 रूपये से लेकर 46000 रूपये तक का बोनस मिलेगा। अन्डर ग्राउन्ड में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को 59500 रूपये बोनस मिलेगा। 

समझौते पर फैडरेशन की ओर से अध्यक्ष यू. एम. शंकर दास, कल्याण सिंह शक्तावत, प्रकाश श्रीमाल, मदनेश लोढा, घनश्याम सिंह राणावत, लालूराम मीणा एवं एम. के. सोनी तथा प्रबंधन की ओर से लक्ष्मण सिंह शेखावत, सुश्री कविता सिंह एवं संजय शर्मा ने हस्ताक्षर किए।

यह जानकारी हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फैडेरेशन(इण्टक) के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.