कलाकारों ने उकेरा मेवाड़ का आर्किटेक्चर

( 11269 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 15:10

ओपन एयर वर्कशॉप में कलाकारों ने उकेरा मेवाड़ का आर्किटेक्चर, सैकड़ों स्कूली बच्चों ने देखी आर्ट एक्जीबिशन

कलाकारों ने उकेरा मेवाड़ का आर्किटेक्चर

उदयपुर. इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल के तहत एक तरफ संभागी देश-विदेश के कलाकारों की ओपन एयर वर्कशॉप हुई तो दूसरी ओर शहर के सैकड़ों स्कूली बच्चे एक्जीबिशन देख आर्ट से रू-ब-रू हुए।
फेस्टिवल की मेजबानी कर रहे आर्ट पिवट के संस्थापक प्रफुल्ल राजपुरोहित ने बताया कि ओपन एयर वर्कशॉप के तहत कलाकार शहर से सटे कैलाशपुरी के पास सास-बहू मंदिर पहुंचे, जहां ढलते सूरज के साथ आसपास की हरी-भरी वादियों का नजारा किया। फिर इन ऐतिहासिक मंदिरों का जायजा लेने के बाद कलाकारों ने ऑन द स्पॉट स्कैच बनाए। इनमें उन्होंने मेवाड़ी स्थापत्य को उकेरा। आर्ट फेस्टिवल के समापन पर कलाकारों की बनाई कृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। आर्ट पिवोट के संस्थापक और फेस्टिवल के क्यूरेटर राजेश यादव ने बताया कि मंगलवार को शहर के एमएमपीएस, एमएमवीएम, रॉकवुड्स, सेंट्रल एकेडमी, सरदारपुरा, सेंट मेरीज सहित कई स्कूलों के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने थूर स्थित द जंगल रिट्रीट में आर्ट एक्जीबिशन देखी। इन स्टूडेंट्स काे वर्कशॉप के माध्यम से पेंटिंग और स्कल्पचर बनाना भी सिखाया गया। भारत सहित वियतनाम, फिलिपींस, थाइलैंड, नेपाल से आए कलाकारों ने बच्चों को न सिर्फ अपनी कलाकारी से वाकिफ कराया, बल्कि उन्हें नए सृजन के लिए प्रेरित भी किया। आर्ट फेस्टिवल का समापन बुधवार शाम 7 बजे होगा। हालांकि एग्जिबिशन गुरुवार को भी देखी जा सकेगी। इसी दिन आधे दिन की कार्यशाला भी होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.