जीबीएच में २४ को मनाया जाएगा स्तन कैंसर सर्वाइवर डे

( 9422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 11:10

BHAVBHUTI BHATT

जीबीएच में २४ को मनाया जाएगा स्तन कैंसर सर्वाइवर डे

उदयपुर। स्तन कैंसर जागरूकता माह के मौके पर २४ अक्टूबर को जीबीएच मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में स्तन कैंसर सर्वाइवर डे मनाया जाएगा। इस दौरान सौ से अधिक महिलाओं व उनके परिजन मौजूद रहेंगे।

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि स्तन कैंसर जागरूकता माह के तहत जीबीएच जनरल एवं मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल में स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उपचार की सुविधा

प्रदेश की प्रथम स्तन कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा मेहता के निर्देशन में की गई। अब तक ढाई हजार से अधिक महिलाओं को स्तन कैंसर का उपचार दे चुकी डॉ. गरिमा मेहता के निर्देशन में २४ अक्टूबर को स्तन कैंसर सर्वाइवर डे मनाया जाएगा। इसमें स्तन कैंसर के कारणों, लक्षणों व समय पूर्व पहचान के तरीकों को बताया जाएगा। इसमें मानसिक, सामाजिक, शारीरिक रूप से महिला को होने वाली परेशानियों पर चर्चा की जाएगी। समय रहते इलाज मिलने से कैंसर से बचाव कर स्वस्थ जीवन के तरीकों पर भी चर्चा होगी। इसमें मेडिकल ऑकोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन, डॉ. रेणु मिश्रा, सर्जिकल ऑकोसर्जन डॉ. कुरेश बंबोरा, रेडिएशन ऑकोलॉजिस्ट डॉ. ममता लोढा आदि विचार रखेंगे। डॉ. झा ने बताया कि इस मौके पर स्तन कैंसर का उपचार करा चुकी करीब सौ महिलाएं भी मोजूद रहेगी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.