दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर ने सडक सुरक्षा अभियान में निभाई सहभागिता

( 11621 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 11:10

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर ने सडक सुरक्षा अभियान में निभाई सहभागिता

सडक दुर्घटनाओं के आंकडों का विष्लेशण कर उदयपुर जिले के यातायात पुलिस प्रमुख श्री नेतृपालसिंह जी ने सघन सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान १४ अक्टुबर से २३ अक्टुबर तक चलाया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने सहभागिता निभाते हुए विद्यालय में कई गतिविधियाँ करवाई जिससे विद्यार्थी सजग होकर यातायात नियमों की पालना करे। इस जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस प्रमुख ने विद्यालय के विद्यार्थियों को एक कार्यषाला के माध्यम से तेज गति से वाहन न चलाना, लालबत्ती का उल्लंघन न करना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करना आदि नियमों से और उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही से भी अवगत कराया। विद्यालय ने इस अभियान के तहत विद्यार्थियों से ट्राफिक नियम पर स्लोगन व पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन २०० से २५० बच्चों ने भाग लिया जिनके परिणाम इस प्रकार रहे। स्लोगन में धनिशा अग्रवाल, कक्षा-९ प्रथम व अनुभूति जैन कक्षा-१० द्वितीय तथा सियोना चतुर्वेदी कक्षा-९ की तृतीय स्थान पर रही।  इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आरना जैन कक्षा १०वीं प्रथम, सात्विक रस्तौगी कक्षा ९वीं द्वितीय व दिषा सिंह कक्षा ९वीं तृतीय स्थान पर रहें।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेष धाभाई, प्रधानाध्यापिका श्रीमती षालिनीसिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व इस जागरूकता अभियान से सजग होकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के निर्देष दिए ताकि वे जीवन में सुरक्षित रह सकें।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.