छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु सेमीफाइनल में

( 3090 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 07:10

छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु सेमीफाइनल में

अलूर । तमिलनाडु और पंजाब तथा मुंबई और छत्तीसगढ़ के बीच सोमवार को अलुर में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रि केट टूर्नामेंट के तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल बारिश से प्रभावित रहे जिसके बाद सर्वाधिक मैच जीतने के आधार पर छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। विजय हजारे के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अब कर्नाटक का मुकाबला छत्तीसगढ़ से 23 अक्टूबर को बेंगलुरू तथा इसी स्थान पर इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल गुजरात और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा।बारिश से प्रभावित होने के कारण ओवरों की संख्या निर्धारित 50 से कम की गई और दोनों टीमों के बीच खेल शुरू हुआ। तमिलनाडु ने पंजाब के साथ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित किए गए 39 ओवर के खेल में छह विकेट पर 174 रन बनाए। जिसमें बाबा अपराजित ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। पंजाब को फिर 39 ओवर में वीजेडी पद्धति से 195 रन का लक्ष्स मिला जिसके जवाब में वह 12.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बना सका था कि बारिश से फिर मैच रोक देना पड़ा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.