कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न

( 4571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 06:10

166 आशार्थियों का रोजगार के लिए किया गया प्रारंभिक चयन 

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न

झालावाड़ (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) । कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग झालावाड़ की ओर से सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, झालावाड में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया।
शिविर में चैकमेट सिक्युरिटी सर्विस जयपुर, जी. 4 एस. सिक्योर सोल्यूशन्स गुडगांव, एस.आई.एस.सिक्युरिटी उदयपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड्स के पदों पर भर्ती की गई। राजस्थान टेक्सटाईल्स मिल्स भवानीमंडी, प्लेटीनम टेक्सटाईल्स धानोदी एवं श्री बल्लभ पित्ती ग्रुप धानोदी ने टेªनीज के पदों पर भर्ती की तथा नवभारत फर्टीलाईजर्स कम्पनी प्रा.लि.जयपुर एवं किसान वृद्वि बॉयो प्लान्टेक कोटा द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की गई। ओला केब्स कोटा ने ड्राईवर व डिलीवरी ब्वॉय के पदों पर भर्ती की। रोजगार के लिये कुल 166 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। जबकि राजस्थान आजीविका विकास निगम एवं संबंद्ध संस्थानों द्वारा तथा पी.एन.बी. आरसेटी झालरापाटन ने रोजगार परक प्रशिक्षण के लिये 136 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया गया। उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग झालावाड ने स्व रोजगार संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर मंे 20 संस्थानों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.