उदयपुर क्षेत्र में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का हुआ आयोजन

( 12790 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 05:10

उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है बैंक

उदयपुर क्षेत्र में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का हुआ आयोजन

उदयपुर / भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार अर्थव्यवस्था में स्फूर्ति लाने और कर्ज को आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए देशभर में आयोजित हो रहे बैंकों के ग्राहक पहुँच पहल कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर में भी किया गया।
उदयपुर क्षेत्र के सरकारी और निजी बैंकों, नाबार्ड, सिडबी एवं एमएफआई, एचएफसी, और विभिन्न उपकरण डीलरों की और से इस ग्राहक उन्मुखी कदम के तहत उदयपुर क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को सौंपी जिम्मेदारी के बाद सोमवार को ग्राहक संपर्क कार्यक्रम शुभ केसर गार्डन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केन्द्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक डॉ. के एल राजू ने की। दीप प्रज्जवलन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में डॉ. के एल राजू, महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई के क्षेत्र प्रमुख अमरेंदु कुमार सुमन, बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख  बी एस चौहान, पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख मुकेश जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक बालेन्द्र कुमार डीडीएम नाबार्ड शशिकमल तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, उदयपुर के क्षेत्र प्रमुख जे एस तोमर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से महाप्रबंधक डॉ. के एल राजू नें कहा की यह कार्यक्रम बैंकिंग को घर-द्वार तक ले जाने और ग्राहकों के लिए सेवाओं की सुगमता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा हैं। इसका उद्देश्य कृषि, एमएसएमई, छोटे व्यवसायों के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन प्रदान करना है और उन ग्राहकों के लिए पहुंच को आसान बनाना है जो घर, व्यक्तिगत, वाहन, कृषि ऋण लेना चाहते हैं।
कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्र प्रमुख अमरेंदु कुमार सुमन, बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख बी एस चौहान, पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख मुकेश जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक बालेन्द्र कुमार और डीडीएम नाबार्ड शशिकमल नेे संबोधन दिया और कहा कि भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाई के ऋणों, कृषि संरचना और व्यक्तिगत संवर्ग में आर्थिक समृद्धि को प्रेरित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं जो प्रत्येक वर्ग को फायदा पहुंचाएगी।
कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर के क्षेत्र प्रमुख जे एस तोमर ने भी जानकारी दी और कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों के दौरान आमजन को अधिक से अधिक ऋण सुविधा देना हैं।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, मुद्रा योजना, स्टैंडअप और स्टार्टअप योजना, पीएसबी 59 जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । कार्यक्रम का संचालन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबन्धक आर॰एस॰ ढाका और रूचि यादव ने किया। यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.