दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

( 12253 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Oct, 19 04:10

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में कक्षा छठीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य ’समाज व देश  उत्थान के लिए मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना हेतु अध्यात्म ही एक मात्र विकल्प हैं‘ विषय पर अन्तर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसम प्रतिद्वंद्वियों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में तार्किक सुसंगति, तथ्यात्मक परिशुद्धता एवं श्रोताओं से भावनात्मक जुडाव रखते हुए आपसी मतभेदों पर चर्चा करते हुए एक-दूसरे के कथनों का खंडन करते हुए श्रोताओं को हतप्रभ कर दिया।

इस प्रतियोगिता में रिद्धिमा शुक्ला ने पक्ष में, अमेया वाजपेयी ने विपक्ष में एवं अन्वेशा नंदी ने अंतक्षेपक के रूप में प्रथम स्थान  प्राप्त किया तथा सर्वे समावेश गंगा सदन ने प्रथम, चिनाव सदन ने द्वितीय व रावि सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवारिया, प्रधानाध्यापक श्री राजेश धाभाई व प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनीसिंह ने अध्यात्म व मानवीय मूल्यों के महत्व, प्रभाव एवं दुरूपयोग को पारिभाशित कर विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए उत्साहवर्धित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.