दिल्ली को हरा कर गुजरात सेमीफाइनल में

( 5236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 19 08:10

दिल्ली को हरा कर गुजरात सेमीफाइनल में

बेंगलुरू  । कप्तान पार्थिव पटेल (76 रन) और प्रियांक पांचाल (80 रन) की अर्धशतकीय पारियों तथा चिंतन गाजा और अरजान नागास्वल्ला की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत गुजरात ने दिल्ली को रविवार यहां विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अपने हरफनमौला खेल से वीजेडी पद्धति से छह विकेट से हरा दिया।सितारों से सजी दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात ने वीजेडी पद्धति से हुए मैच में 49 ओवर में 225 रन के लक्ष्य के जवाब में 37.5 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बनाकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और भारतीय ओपनर शिखर धवन शून्य पर आउट हो गए जबकि अनुज रावत 11 रन पर गाजा का शिकार बने। कप्तान ध्रुव शौरी ने 109 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाकर 91 रन की एकमात्र बड़ी पारी खेल दिल्ली को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया। टीम के अन्य स्टार खिलाड़ियों में पवन नेगी चार रन, नीतीश राणा 33 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात की ओर से गाजा ने 10 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट और अरजान ने 75 रन देकर तीन विकेट निकाले।दिल्ली की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी खराब रही और गुजरात के दोनों ओपनरों पार्थिव और प्रियांक ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़ डाले।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.