कनाडा में नई संसद के लिए आज मतदान

( 7821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 19 08:10

कनाडा में नई संसद के लिए आज मतदान

कनाडा में निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के 338 सदस्यों को चुनने के लिए आज मतदान किया जा रहा है। बहुमत की सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 170 सीटों पर जीत आवश्यकता है। यह चुनाव प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो के जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा है। त्रुदो की लिबरल पार्टी और एंड्रयू स्कीयर की कंजरवेटिव पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ जगमीत सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी को भी प्रचार के अंतिम सप्ताह में फायदा हुआ है। 47वर्षीय त्रुदो दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.