यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान में संघर्षविराम की अपील की

( 6388 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 19 08:10

यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान में संघर्षविराम की अपील की

अमरीका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर कल काबुल पहुंचने के बाद यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान में संघर्षविराम की अपील की है। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पिछले महीने तालिबान के हमले में एक अमरीकी सैनिक के मारे जाने के बाद इस उग्रवादी संगठन से बातचीत बंद करने की घोषणा की थी। अफगानिस्तान के लिए यूरोपीय संघ के विशेष दूत रॉलेंड कोबिया ने काबुल में पत्रकारों से कहा कि यह सही समय है कि हिंसा रोकने से एक कदम आगे बढ़कर संघर्षविराम लागू करने के तरीके तलाशे जाएं।
श्री एस्पर ने संवाददाताओं से कहा कि उनका मानना है कि अमरीका अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संघर्ष को कोई नुकसान पहुंचाए बिना अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या कम कर सकता है। लेकिन सैनिकों की यह वापसी तालिबान के साथ शांति समझौते के तहत होनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.