राष्ट्रीय पुतुल समारोह में कला मण्डल की प्रस्तुति

( 17600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 19 04:10

राष्ट्रीय पुतुल समारोह में कला मण्डल की प्रस्तुति

उदयपुर | मध्य प्रदेश सरकार के जन जाति संग्रहालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुतुल समारोह दिनांक १६ अक्टूबर २०१९ से २० अक्टूबर २०१९ तक भारत के प्रसिद्ध कठपुतली कलाकारों के दल अपनी प्रस्तुतियाँ दे रहे है । उक्त समारोह में भारतीय लोक कला मण्डल के कठपुतली दल को भी आमंत्रित किया गया है ।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि जनजाति संग्रहालय मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय पुतुल नाट्य समारोह के समापन अवसर पर भारतीय लोक कला मण्डल के दो कठपुतली नाटक ’’रामायण‘‘ एवं ’’ काबुलीवाला‘‘ को आमंत्रित किया है । उपरोक्त दानों नाटकों का लेखन एवं निर्देशन कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने किया   है । उक्त समारोह में भाग लेने हेतु कला मण्डल का  दल अपनी स्वयं की बस से भोपाल के लिए प्रस्थान हो गया है । वहाँ से प्रस्तुति के पश्चात् दिनांक २१ को अयोध्या में हो रहे अन्तरराष्ट्रीय दीपोत्सव दिनांक २४ अक्टूबर से २६ अक्टूबर २०१९ तक में भाग लेने हेतु दल प्रस्थान करेगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.