अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

( 10053 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Oct, 19 04:10

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, प्रतापगढ श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा प्रतापगढ जेल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण म पैनंल लॉयर श्री पुखराज मोदी भी साथ रहे। माननीय रालसा की ओर  से जारी दिशा निर्देशों की पालना में श्री वैष्णव द्वारा लीगल एड क्लिनिक, जेल की साफ सफाई, पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक श्री शिवेन्द्र शर्मा नें यह जाहिर किया की अवांछित तत्व बाहर से जेल बाउंडरी के अन्दर पार्सल फेकते है। जिसमें बीडी के बंडल व माचिस जैसी अवांछित सामग्री होती है। जेल के कैमरे के संबंध म पुछे जाने पर यह प्रकट हुआ की १४ से २० कैमरे लगे हुए है। उनमें से केवल ५ कैमरे ही सुचारू रूप से काम कर रहे है। इस संबंध में सख्त निर्देश दियें गये की कैमरे शीघ्रातिशीघ्र दुरस्त कराये जायें। जेल की हायर ओथोरिटिज को इस संबंध मे लिखा जावें साथ में यह भी लिखा जावें की जैल के जाप्ते मे बढोतरी की जावें। पैनल लॉयर श्री पुखराज मोदी व सचिव कें द्वारा कैदिय को विधिक सहायता व उनके स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी चर्चा कि गई एवं जैल में कार्यरत चिकित्सक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गय।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.