आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता

( 9575 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 19 15:10

आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता

पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का उद्घाटन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन, प्रो. महिमा बिडला ने विधिवत फीता काट कर किया। समारोह के अध्यक्ष विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल के सचिव डा. जोगेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि फैकल्टी ऑफ योगा की निदेशक गुणीत मोगा थे।

फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी के अनुसार प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय के दस महाविद्यालयों के ३६ खिलाडयों ने भाग लिया।

प्रथम दिन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार हैं -

पुरूष वर्ग में - ५९ किग्रा. वर्ग में आदित्य रावल ने २४५ किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, पुनित फौजदार ने २१० किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, अशोक कुमार ने २१० किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया।

६६ किग्रा. वर्ग में सतीश अस्तोलिया ने ३०० किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, संदीप माली ने ३०० किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, गौरव कुमार ने २९५ किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया।

७४ किग्रा. वर्ग में राजकुमार राठौड ने ३७० किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तोसिफ ने २७५ किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, देवेन्द्र सिंह ने २२० किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया।

८३ किग्रा. वर्ग में विनित ने ४१५ किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक, दानिश मिर्जा ने ३१५ किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक, दिनेश चन्द्र मेनारिया ने २६० किग्रा. उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया।

९३ किग्रा. वर्ग में अजय सिंह सिसोदिया ने २३० किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक

महिला वर्ग में - ४७ किग्रा. वर्ग में कृष्णा कुमारी ने १३५ किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक

५२ किग्रा. वर्ग में सिमरन नेगी ने ३१० किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक

५७ किग्रा. वर्ग में नेहा कच्छावा ने १५७ किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक

६३ किग्रा. वर्ग में अर्चना ने २७० किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक

७२ किग्रा. वर्ग में ओम कुंवर ने २७४ किग्रा. उठाकर स्वर्ण पदक पदक प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के मुख्य रेफरी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी, कमलेश शर्मा, दिव्यांश सोनी एवं सचिन थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.