जीबीएच में नई डायलिसिस यूनिट शुरू

( 15534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 19 15:10

जीबीएच में नई डायलिसिस यूनिट शुरू

उदयपुर। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में शनिवार को अत्याधुनिक ८ बेडेड नई डायलिसिस यूनिट शुरू हुई। इसमें खासियत यह होगी कि गुर्दा रोगियों की डायालिसिस के दौरान ब्लड प्रेशर नियंत्रित रह सकेगा।

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में स्लेड तकनीक की ८ डायलिसिस मशीन की नई यूनिट तैयार हुई है। इसकी विधिवत शुरूआत शनिवार को नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग जैन, एवी फिस्टूला सर्जन डॉ. विमल मित्तल और सीईओ डॉ. यतिन तलवार की मौजूदगी में हुई। डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन मौके पर करीब २८ गुर्दा रोगी व उनके परिजन मौजूद रहे। इन्हें संबोधित करते हुए नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुराग जैन ने बताया कि स्लेड तकनीक की मशीन से गुर्दा रोगियों में डायलिसिस के दौरान ब्लड प्रेशर फॉल होने की शिकायत अब नहीं रहेगी। यह मशीन डायलिसिस के दौरान मरीज के ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण रखेगी। एक साथ ८ मशीनों की विधिवत शुरूआत के मौके पर प्रबंधन ने बताया कि यह यूनिट गुर्दा रोगियों के लिए लगातार २४ घंटे कार्य करेगी। कार्यक्रम में प्रबंधन से डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल भी मौजूद रही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.