‘मणिकर्णिका’ में बहेगी सुर सरिता

( 14481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Oct, 19 04:10

जरूरतमंद महिलाओं की सहायतार्थ संगीतमय तम्बोला

‘मणिकर्णिका’ में बहेगी सुर सरिता

उदयपुर । लॉयन्स क्लब उदयपुर मेवाड़ की ओर से ‘मणिकर्णिका’ कार्यक्रम के तहत असहाय महिलाओं की सहायतार्थ 20 अक्टूबर को म्यूजिकल हाऊजी (संगीतमय तम्बोला) का आयोजन किया जाएगा। भारतीय लोक कला मण्डल में होने वाला यह आयोजन शाम 5 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रख्यात गायक अपनी गायकी के जलवे बिखेरेंगे।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रीति जैन ने बताया कि इस अवसर पर एक से बढक़र एक फिल्मी नगमे होंगे जो दर्शकों को झूमने गाने के साथ हाऊजी गेम का आनंद चौगुना कर देंगे। इस अवसर पर डांग जिले की महिलाओं द्वारा विशेष डांस प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही, पुलवामा अटैक पर बच्चों की विशेष प्रस्तुति होगी।
संयोजक लायन सुनीता वैद के अनुसार कई रोचकता भरे इस कार्यक्रम में दर्शकों को एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, आटा चक्की, गीजर, जूसर मिक्सर ग्राइंडर और सांत्वना पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। क्लब सचिव सरोज जैन ने बताया कि आयोजन से प्राप्त धन राशि से ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं व महिलाओं को एक लाख नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन एवं सौ लाचार, बेबस, असहाय गरीब विधवा महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देकर नि:शुल्क सिलाई मशीन भेंट की जाएगी। भावना शाह ने बताया कि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 ई2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कूपन सजावट टेन्ट अशोक नगर, राजा ट्रेडिंग कम्पनी शक्ति नगर, नमन मोबाइल बापू बाजार से लिये जा सकते हैं।
इस खेल में अर्ली सेवन, कॉर्नर, स्माल हाउस, बिग हाउस, प्रथम लाइन, द्वितीय लाइन, तृतीय लाइन, प्रथम फुल हाउस, द्वितीय फुल हाउस व तृतीय फुल हाउस पर पुरस्कार रखे गए हैं। खेल के लिए 90 सुमधुर सदाबहार गानों का चयन किया गया है। इस आयोजन के मुख्य स्पॉन्सर वीडियोकॉन के डीलर माधव विजन हैं। को-स्पॉन्सर केईआई वायर एंड केबल्स डीलर श्री पदम इलेक्ट्रिकल्स व एसआरजी हाउसिंग फायनेंस लिमिटेड हैं। खेल में एक से अधिक दावेदार होने पर चिट के माध्यम से भाग्यशाली विजेता का चयन किया जाएगा। म्यूजिकल हाऊजी खेलते समय नंबर नहीं बोला जाएगा, बल्कि गाने के आधार पर अंक पहचान कर टिकट में चिह्नित करना होगा। इसके लिए एक से 90 तक गाने निर्धारित कर उनकी सूची का पर्चा हर प्रतिभागी को मिलेगा। गलत दावा पेश करने या बोगी टिकट प्रस्तुत करने पर उसे अमान्य कर नष्ट कर दिया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं होगी। एक टिकट पर एक ही पुरस्कार दिया जाएगा। एक पुरस्कार खुलते ही टिकट रद्द कर दिया जाएगा। किसी भी विवाद की स्थिति में आयोजकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। प्रतिभागियों को पेन साथ लाना होगा।
प्रथम फुल हाउस पर 40 इंची एलईडी, द्वितीय फुल हाउस पर 32 इंची एलईडी, तृतीय फुल हाउस पर 180 लीटर रेफ्रिजरेटर, बिग हाउस पर आटा चक्की, स्माल हाउस पर वॉशिंग मशीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय लाइन पर 10 लीटर का गीजर, कॉर्नर पर 24 इंची एलईडी, अर्ली सेवन पर मिक्सर ग्राइंडर पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। कई सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं।
आयोजन में भाग लेने के लिए एमजेएफ लॉयन संजय भण्डारी, लॉयन विजय जैन, लॉयन सरोज जैन, लॉयन भावना शाह, एमजेएफ लॉयन अरविन्द चतुर, लॉयन सुनिता वैद, लॉयन सीमा जैन, लॉयन रेखा नवलखा से सम्पर्क किया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.