पीएमसीएच में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह“ कार्यक्रम का आयोजन

( 12684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 19 14:10

तनाव में,समय प्रबन्धन,सही आहार,नियमित व्यायाम अचूक उपाय

पीएमसीएच में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह“ कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मैं “विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह“ के दौरान निबन्ध लेखन,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं “स्ट्रेस मेनेजमेन्ट इन डॉक्टर्स“ विषय पर सेमीनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पीएमसीएच की कार्यकारी निदेशक प्रीति अग्रवाल, पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के वाइस चॉसलर डॉ.डी.पी.अग्रवाल, पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ.ए.पी.गुप्ता,मुख्य प्राशासनिक अधिकारी प्रीता भार्गव एवं डॉ.एस.जी.मेहता ने मॉ सरस्वती की ­प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन करके किया।

सेमीनार में मनोचिकित्सा विभाग के विभागाघ्यक्ष डॉ.एस.जी.मेहता ने “स्ट्रेस मेनेजमेन्ट इन डॉक्टर्स“ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ.मेहता ने कहा कि डाक्टर्स में आजकल लोगो द्वारा वाद विवाद एवं मारपीट के कारण हमेशा तनाव रहता है। जिसके चलते वह स्वयं एवं अपने परिवार को समय नहीं निकाल पाते है और हमेशा तनावग्रस्त रहतें है। इससे उभरने के लिए टाइम मेनेजमेन्ट,सही आहार,नियमित व्यायाम एवं पूरी नींद लेना जररूी है। जिससे वह स्वयं एवं मरीजों को स्वस्थ्य रखने में पूरी जिम्मेंदारी निभा सकेंगें।

निबन्ध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग में १२० से ज्यादा मेडीकल के विधार्थीयों ने भाग लिया। निबन्ध लेखन में एमबीबीएस २०१९ बैच की ह्वदया खत्री प्रथम, एमबीबीएस २०१७ बैच की रिया जैन द्वितीय एवं २०१९ बैच की नशवाय तृतीय रही तथा पोस्टर मेकिंग में एमबीबीएस २०१४ बैच की पलक पटेल,संध्या यादव एवं रविनीता प्रथम, २०१६ बैच की शुभांगी,हंसीता एवं भव्या द्वितीय एवं २०१६ बैच के गौरव,करिश्मा एवं इशिता तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस असवर पर आयोजन समिति के डॉ.एस.के.शर्मा,नीरज त्रिपाठी,दीपक शर्मा,पिंकी त्रिवेदी एवं नेहा साल्वी का योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.