सरकारों का मसला भारत-पाक क्रिकेट संबंध : गांगुली

( 3328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 19 06:10

सरकारों का मसला भारत-पाक क्रिकेट संबंध : गांगुली

कोलकाता । बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रि केट संबंध बहाल करना भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की मंजूरी से जुड़ा विषय है। गांगुली से यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब भारत -पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला बहाल करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह सवाल मोदी जी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमें (अनुमति) लेनी होगी, क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय दौरे सरकार के जरिये होते हैं। इसलिए हमारे पास इस सवाल का जवाब नहीं है।’ भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2012 में खेली गयी थी जबकि भारत ने दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये पाकिस्तान की मेजबानी की थी। गांगुली की अगुवाई में भारत ने 2004 में पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा किया था। यह 1999 में कारगिल युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय श्रृंखला थी और भारतीय टीम 1989 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गयी थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.