राज्यमंत्री बामनिया 18 को सागवाड़ा में करेंगे विज्ञान मेले का उद्घाटन

( 17324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 19 05:10

21 अक्टूबर तक अर्जुनसिंह बामनिया बांसवाड़ा प्रवास पर

राज्यमंत्री बामनिया 18 को सागवाड़ा में करेंगे विज्ञान मेले का उद्घाटन

बांसवाड़ा । जनजाति क्षेत्रीय विकास (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग एवं राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया 21 अक्टूबर तक बांसवाड़ा प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों मंे शिरकत करेंगे।
    जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा ने बताया कि राज्यमंत्री श्री बामनिया 17 अक्टूबर को सायं 7.10 बजे ट्रेन द्वारा जयपुर से रतलाम (म.प्र.) आएंगे तथा वहां से प्रातः 3.30 बजे उनके निज निवास मलवासा पहुंचेगे।
    उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 18 अक्टूबर को राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया प्रातः 8 बजे मलवासा से राजकीय वाहन द्वारा प्रातः 9.30 बजे सागवाड़ा पहुंचेगे जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महिपाल में विज्ञान मेले का उद्घाटन करेंगे तथा इसी दिन 11 बजे सरोदा, सागवाड़ा में विद्यालय शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे तथा बाद में वहां से 3 बजे रवाना होकर 4.30 बजे बांसवाड़ा सर्किट पहंुचकर चर्चा व जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा सायं 6.30 में अपने निज निवास मलवासा में रात्रि विश्राम करेंगे।
    जिला कलक्टर ने बताया राज्यमंत्री 19 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे मलवासा से रवाना होकर 11 बजे सर्किट हाउस में चर्चा एवं जनसुनवाई में भाग लेंगे तथा सायं 7.30 बजे मलवासा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार 20 अक्टूबर को मलवासा से प्रातः 9 बजे रवाना होकर प्रातः 9.30 बजे गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय वेस्टजोन महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा सायं मलवासा पहुंचकर रात्रि विश्राम करने के पश्चात दूसरे दिन 21 अक्टूबर को राजकीय वाहन द्वारा प्रातः 7.30 बजे मलवासा से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
    जिला कलक्टर नेहरा ने राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया की बांसवाड़ा यात्रा के दौरान सामान्य, प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु विकास अधिकारी को प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में साथ रहने के निर्देश दिये हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.