सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड २० अक्टुबर को

( 9678 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 19 14:10

टॉपर्स को सोजतिया क्लासेज करायेगा निःशुल्क फास्ट ट्रेक कॉर्स

सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड २० अक्टुबर को

उदयपुर। सोजतिया क्लासेज के तत्वावधान में सोजतिया कामर्स ऑलम्पियाड २० अक्टूबर रविवार को न्यू भूपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में कक्षा ११ व कक्षा १२ के विद्यार्थियों के लिये दो वर्गो में आयोजित किया जायेगा।

सोजतिया क्लासेज के संस्थापक प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि विद्यार्थियों में वाणिज्य संकाय के प्रति जागरुकता लाने के उद्देष्य से सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। एक घण्टे का प्रष्न पत्र होगा जिसमें विद्यार्थियों से लेखाशास्त्र तथा मानसिक योग्यता से संबंधित ४० प्रष्न पूछे जायेंगें। परीक्षा मे प्रष्न पत्र अंग्रेजी तथा हिन्दी दोंनों माध्यम मे होगा। इसमें सी.बी.एस.ई. तथा आर.बी.एस.ई. दोंनों के विद्यार्थी भाग ले सकेगें।

सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड हेतु पात्रता- इस परीक्षा हेतु दो वर्ग बनाये गये है। सीनियर वर्ग में वर्तमान मे वाणिज्य संकाय में १२वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जबकि जूनियर वर्ग मे ११वीं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी भाग ले सकेगें।

टॉपर्स को फ्री फास्ट-ट्रैक कॉर्स - सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड के सीनियर वर्ग के टॉपर्स को तथा जुनीयर वर्ग के प्रत्येंक प्रतिभागी को सोजतिया क्लासेज के विषय विशेषज्ञों द्वारा शीतकालीन अवकाश मे निःशुल्क फास्ट-ट्रैक कॉर्स करवाया जायेगा।

बंपर पुरस्कार दुबई का ट्रिप तथा कुल पुरूस्कार ५० लाख रूपयें के- सोजतिया क्लासेज के निदेषक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि इस वर्श सोजतिया क्लासेज द्वारा आयोजित सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड में सीनियर वर्ग में ऑलम्पियाड टॉप करने वाले प्रतिभागी को बम्पर पुरूस्कार स्वरूप दुबई का ट्रिप, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को २१००० रूपये का नकद पुरूस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ११००० रूपये का नकद पुरूस्कार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ५००० रूपये का नकद पुरूस्कार, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ३००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा पाँचवा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को २,००० रूपये का नकद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा, साथ ही इन्हें सोजतिया क्लासेज द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को १०० प्रतिषत, तृतीय, चतुर्थ स्थान तथा पाँचवें स्थान पर रहने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को ७५ प्रतिषत स्कॉलरषिप प्रदान की जाएगी। छठें से दसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को भी सोजतिया क्लासेज के विभिन्न कोर्सेज में ५० प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड में सीनियर वर्ग में प्रत्येक विद्यालय में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को १०० प्रतिषत स्कॉलरषिप, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ५० प्रतिषत स्कॉलरषिप तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ३० प्रतिषत स्कॉलरषिप सोजतिया क्लासेज द्वारा प्रदान की जायेगी। इसी के साथ सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड के जुनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ११,००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा १०० प्रतिषत स्कॉलरषिप, द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ५,००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा ५० प्रतिषत स्कॉलरषिप, तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ३,००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा २५ प्रतिषत स्कॉलरषिप, चतुर्थ स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को २,००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा २५ प्रतिषत स्कॉलरषिप तथा पंचम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को १,००० रूपये का नकद पुरूस्कार तथा २५ प्रतिषत स्कॉलरषिप सोजतिया क्लासेज द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड के प्रत्येक प्रतिभागी को १०,००० रु. का स्कॉलरषिप वाउचर भी दिया जायेगा।

सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड हेतु आवेदन प्रक्रिया- सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड म भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेषन हेतु संस्थान के दुर्गा नर्सरी रोड पर स्थित विनायक कॉम्पलेक्स के सैकण्ड फ्लोर पर सोजतिया क्लासेज परिसर, १०० फिट रोड स्वागत वाटिका सेक्टर ३, हाथी पोल स्थित एमरॉल्ड टॉवर में चतुर्थ फ्लोर पर तथा सेक्टर-१४ मे मिकाडो किड्स पर सम्फ कर सकते है ।

सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड हेतु पाठ्यक्रम -सीनियर तथा जुनियर वर्ग मे प्रश्न पत्र २ भागों मे विभाजित होगा। भाग-अ में लेखाशास्त्र विशय से संबंधित ३० प्रश्नों का समावेश होगा तथा भाग-ब में मानसिक योग्यता से संबंधित १० प्रश्नों का समावेश होगा । प्रश्न पत्र एक धंटे का होगा । प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पिय होगा ।

पाठ्यक्रम - सीनियर वर्ग (कक्षा-१२) हेतु- भाग-अ (लेखाशास्त्र) हेतु पाठ्यक्रम में साझेदारी का सामान्य परिचय, नये साझेदार का प्रवेश, साझेदार की मृत्यु तथा सेवानिवृति, साझेदारी फर्म का समापन, कम्पनी लेखें - अंशों तथा ऋणपत्रों का निर्गमन आदि का समावेश होगा।

पाठ्यक्रम - जुनियर वर्ग (कक्षा-११) हेतु भाग-अ (लेखाशास्त्र) हेतु पाठ्यक्रम में लेखांकन का परिचय,मूलभूत लेखांकन शब्दावली, थ्क्श्येारी बेस ऑफ अकाउन्टिंग,एएस,आईएफआरएस, लेखांकन समीकरण,जर्नल, लेजर तथा तलपट,सहायक बहियंा,बैंक समाधान विवरण,मूल्य हास,अशुद्वियों का सुधार का समावेश होगा।

भाग-ब (मानसिक योग्यता) सीनियर तथा जुनियर वर्ग हेतु पाठ्यक्रम में दिशा परीक्षण रिश्तें/संबंध,संख्या श्रेणी,कोडिंग/डी कोडिंग,सिटिंग अरेन्जमेण्ट,सिलोजिश्म को शामिल किया गया है। सोजतिया कॉमर्स ऑलम्पियाड की विस्तृत जानकारी हेतु विद्यार्थी संस्थान के इन मोबाइल नम्बरों ७५९७६८०६९०, ६३५०५६१५८४,७९७६५१०२९८ पर भी सम्फ कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.