दो दिवसीय तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला ‘‘वर्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस’’

( 7501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 19 11:10

20 अक्टुबर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा उदयपुर में

दो दिवसीय तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला ‘‘वर्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस’’

उदयपुर (डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर)। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथैरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से राजस्थान एवं भारत में पहली बार दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला ‘‘ वर्ड फिजियोथेरेपी कांग्रेस का आयोजन आगामी 19 से 20 अक्टुबर को प्रतापनगर स्थित विश्वविद्यालय परिसर में किया जायेगा। आयोजन सचिव व प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन 19 अक्टुबर का प्रातः 11 बजे कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, एमपीयूटी कुलपति प्रो. एन.एस. राठौड, सांसद अर्जुन लाल मीणा, इंडियन एसोसिएशन फिजियोथेरेपी के अध्यक्ष डॉ. संजीव झा करेगे। कार्यशाला में इंगलैण्ड, इटली, जर्मनी, इंडोनेशिया, कुवैत, श्रीलंका, साउदी अरब, अफ्रीका, भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 1500 प्रतिभागी भाग लेगे। उक्त कार्यशाला में 250 शोध पत्रों व 50 पोस्टर का वाचन व प्रदर्शन किया जायेगा। इटली से इटालियन टेपिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रोजारियो, इंगलैण्ड से शोल्डर विशेषज्ञ डॉ0 शब्दर अली सय्द, इंडोनेशिया से बिनावत विवि के डीन डॉ0 इमाम वोल्वो, संयुक्त राज्य अमीरात से डॉ0 मोहम्मद वारिस मुख्य वक्ता होगे।

समापन 20 अक्टुबर को:-

आयोजन सचिव डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि कार्यशाला का समापन 20 अक्टुबर को प्रातः 11 बजे प्रतापनगर स्थित परिसर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. रघू शर्मा होगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.