जिंक नगर में राजकीय विद्यालयों के विषय अध्यापकों की कार्यशाला      

( 9748 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 19 07:10

mukesh mundara

जिंक नगर में राजकीय विद्यालयों के विषय अध्यापकों की कार्यशाला      

हिन्दुस्तान जिंक और विद्या भवन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधन में ,शिक्षा संबंल परियोजना के अन्तगर्त सम्मिलित विड्ढय अघ्यापकों की कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें ,शिक्षा संबंल परियोजना के अन्तगर्त सम्मिलित विद्यालयो के अंग्रेजी, विज्ञान ,गणित विड्ढयों के 45 अध्यापकों ने भाग लिया । कार्यशाला के आरंभ में विद्या भवन सोसायटी से  अरूण कुमार ने  शिक्षा संबंल परियोजना में सम्मिलित राजकीय विद्यालयों में पिछले 3 सालों  के बौर्ड परीक्षा परिणामों  पर अध्यापकों से  फीडबेक लिया और शिक्षा संबंल परियोजना की गतिविधियों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया । राजकीय उच्च माघ्यमिक विद्यालय सुखवाडा के शिवलाल जाट ,नगरी के अध्यापक संजय पचोरी,सुल्तान अइमद और  डगला का खेडा की अध्यापिका निधि दीक्षित  ने अपने विचार व्यक्त किये और परियोजना से विधार्थियों के बढ़ते परीक्षा परिणामों के लिये किये गये प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम में विद्या भवन सोसायटी की टीम से अरिंदम ,इरफान मोहम्मद, रत्नेश और ज्योति उपस्थित हुए।हिन्दुस्तान जिंक की और से प्रबंधक सीएसआर अरूणा चीता ने  सभी अध्यापकों का परिचय प्राप्त किया और वर्कशीट के कंटेट पर इनपुट साझा किये।
उल्लेखनीय है कि विद्यालयों के संस्था प्रधानों के सक्रिय सहयोग , परियोजना के अर्न्तगत नियमित और समयबद्ध अध्यापन में योगदान से सुखवाडा ,धनेत ,कंथारिया और कश्मोर राजकीय विद्यालयों  का परीक्षा परिणाम 2018-19 में 100 प्रतिशत , चोगावडी .माताजी की पाण्डोली सोनियाना विद्यालयो का 90प्रतिशत से अधिक ,आजोलियों का खेडा और आंवलहेडा का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक रहा है जिससे प्रोत्साहित होकर इस साल विद्यालयों की संख्या 14 से बढ़कर 17 हो गये है । कार्यक्रम के दौरान वर्कशीट पर ग्रुप अभ्यास किया गया । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.