देश के लेखकों में से पब्लिक लाइब्रेरी क्षेत्र से डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव सम्मानित

( 17948 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 19 04:10

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा

देश के लेखकों में से पब्लिक लाइब्रेरी क्षेत्र से डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव सम्मानित

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक ग्रंथालय सेवाओं के पुनरावलोकन पर राजस्थान विश्वविद्यालय पुस्तकालय एवं सूचना विभाग एवं राजा राममोहन रॉय पुस्तकालय प्रप्तिष्ठान कोलकता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित ग्रंथालय विज्ञान स्वर्ण जयंती विशेषांक विमोचन समारोह में डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा को उनके पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र मे हिंदी मे उत्‍कृष्‍ट लेखन हेतु डा. केशरी लाल वर्मा , कुलपति , पं रविशंकर शुक्ल विश्वविधालय रायपुर (छ.ग.), डा. प्रवीण चन्द्र त्रिवेदी, पूर्व कुलपति, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविधालय गोरखपुर (उ.प्र.), डा. एस.पी.सूद सम्पादक ग्रंथालय विज्ञान एवं डॉ. पूर्णिमा कौशिक विभागाध्यक्ष पुस्तकालय एवं सूचना विभाग राजस्थान विश्वविधालय ने सम्मानित किया ।

सम्मानित होने वालों में  डॉ. श्रीवास्तव केवल एक मात्र ऐसे लाईब्रेरीयन थे जो पब्लिक लाइब्रेरी फील्ड से थे । इसके अलावा अन्य सभी विश्‍वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी एवं अकादमिक पुस्तकालयाध्यक्ष थे । डा. श्रीवास्तव का “ संयुक्त राष्ट्र संधारणीय विकास लक्ष्य 2030 एजेण्डा की प्रगति मे सार्वजनिक ग्रंथालयों की सहभागिता” विषय पर शोध पत्र स्वर्ण जयंती विशेंषाक मे शामिल हुआ है ।  यु.एन.एस.डी.जी पर पब्लिक लाइब्रेरीज के योगदान पर लिखा यह पहला हिंदी शोधपत्र है । गौरतलब है कि यु.एन.एस.डी.जी के गोल्स का इफ्ला के लिये हिंदी मे अनुनूदितीकरण भी डॉ. श्रीवास्तव ने किया है । 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.