खेल से होता है हमारी बौद्धिक शारीरिक क्षमता का विकास - प्रो राठौड

( 15238 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 19 04:10

खेल से होता है हमारी बौद्धिक शारीरिक क्षमता का विकास - प्रो राठौड

उदयपुर।  दिनांक १५ अक्टूबर २०१९। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रथम चरण की अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह स्पोर्ट्स कॉमपलेक्स प्रांगण में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के क्रीडामंडल अध्यक्ष एवम छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिटन, चैस एवं कुश्ती में विश्वविद्यालय के ६ महाविद्यालयों की टीमों के ३५० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । विजेता व उपविजेता टीमों को एमपी यू ए टी के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिह राठौड ने  पुरस्कार , प्रमाण पत्र व वैजयंती प्रदान की। प्रो राठौड ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि आपसी सामंजस्य और टीम भावना से किसी भी प्रकार के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में खेलकूद से होने वाले लाभ पर चर्चा करते हुए बताया कि खेलकूद से हमें अपने जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करने, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास, डेली रूटीन से कार्य करने, आत्मविश्वास को बढावा देने एवं नैसर्गिक क्षमता के विकास की विपुल संभावनाएं हैं ।

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता डॉ अजय कुमार शर्मा,  डॉ. रितु सिघवी,  डॉ वी डी मुद्गल, डॉ सुबोध शर्मा एवं विभिन्न महाविद्यालयों के सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा खेल अधिकारी उपस्थित रहे इन सभी की उपस्थिति ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे

लॉन टेनिस में डेयरी महाविद्यालय  की टीम विजेता  और आर सी ए उपविजेता रही। टेबल टेनिस एवं बैडमिटन प्रतियोगीताओ के छात्र एवं छात्रा वर्ग में सीटीआ* की टीम विजेता रही तथा उपविजेता क्रमशः आर सी ए ओ डेयरी कि टीम उपविजेता रहे। शतरंज में सी टी ए * की टीम विजेता और कृषि महाविद्यालय भीलवाडा की टीम उपविजेता रही। कुश्ती प्रतियोगिता में सीटीआ* की टीम ने जनरल चैंपियनशिप जीती। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन कोच श्री सोम शेखर व्यास ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव स्पोर्टस बोर्ड के श्री यशवंत शर्मा ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.