लाइन शिफ्टिंग के मामलों में करें तुरन्त कार्यवाही- श्री भाटी

( 7317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 19 04:10

प्रबन्ध निदेशक की जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

लाइन शिफ्टिंग के मामलों में करें तुरन्त कार्यवाही- श्री भाटी

अजमेर,   अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जनसुनवाई में प्रबंध निदेशक श्री वी एस भाटी ने कहा कि टाटा पावर सहित निगम के सभी कार्यालय हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग से जुड़े सभी मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही करंे। उपभोक्ता की संतुष्टि के लिए सतर्क होकर काम करें। विद्युत चोरी, बिल जमा करने में देरी तथा ऐसे अन्य मामलों में जुर्माना राशि जमा कर कनेक्शन शुरू किया जाए।

प्रबन्ध निदेशक श्री वी एस भाटी ने आज हाथीभाटा स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में जनसुनवाई कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की। जनसुनवाई में ज्यादातर समस्याएं टाटा पावर के उपभोक्ताओं से प्राप्त हुईं। श्री भाटी ने टाटा पावर एवं निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर जनसमस्याओं का निराकरण करें। हाईटेंशन लाइन हादसों का कारण बन सकती हैं। इन लाइनों को  प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट करें। बिजली चोरी के मामलों में नियमानुसार जुर्माना राशि वसूली जाए।

टाटा पावर के लाइनमैन द्वारा बुजुर्ग उपभोक्ता से अभद्रता के आरोप को गम्भीरता से लेते हुए श्री भाटी ने जांच करने व उपभोक्ता को राहत देने के निर्देश देते हुए टाटा पावर के काॅर्पोरेट हैड श्री आलोक श्रीवास्तव को कहा कि लोक व्यवहार में मानवीय दृष्टिकोण अपनाए। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले उपभोक्ताओ की समस्याओं का निराकरण हो।

जनसुनवाई के दौरान डिस्काॅम क्षेत्र की कुल 34 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें 20 समस्याएं टाटा पावर एवं 14 समस्याएं डिस्काॅम से संबंधित थी। प्राप्त समस्याओं में बिल संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी, नया कनेक्शन, सतर्कता जांच, सेटलमेन्ट संबंधी एवं आॅडिट चार्ज संबंधी सहित अन्य समस्याएं थी।

       जनसुनवाई के दौरान कीर्ति नगर निवासी जयप्रकाश, गुलाबबाड़ी निवासी हरिसिंह भाटी, केसरगंज निवासी केवलरमानी, मदार निवासी जितेन्द्र गर्ग, अरांई निवासी भीमाराम, नगरा निवासी श्री बाबूलाल परिवादियों को तत्काल राहत प्रदान की गई।

जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश सांखला (सतर्कता), अधीक्षण अभियंता श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत्त), श्री ए. के. गुप्ता (शहर वृत्त), श्री वी. पी. सिंह (योजना), श्री एस. एन. शर्मा (तकनीकी), श्री वी. एस. शेखावत (सतर्कता), वरिष्ठ लेखाधिकारी (अजमेर जिला वृत्त) श्री आर. सी. फुलवारी, आंतरिक अंकेक्षक श्री दीपक शर्मा उपस्थित थे। टाटा पावर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.