आगामीराष्ट्रीय लोक अदालत १४.१२.२०१९ के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

( 8987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 19 10:10

आगामीराष्ट्रीय लोक अदालत १४.१२.२०१९ के संबंध में हुआ बैठक का आयोजन

आज दिनांक १५.१०.२०१९ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक १४.१२.२०१९ के संबंध में प्रतापगढ न्यायक्षैत्र के न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली गयी। बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा लोक अदालत के संबंध में नोटिस जारी करने, अधिकाधिक प्रकरण राजीनामे से निस्तारित करने के संबंध में चर्चा की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ के सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि न्यायालयों के द्वारा धारा     ३२०(२) सी.आर.पी.सी. के तहत् राजीनामा काबिल प्रकरण तथा एन.आई. एक्ट के प्रकरण व पारिवारिक मामलें सहमति से निपटाने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में पारिवारिक न्यायाधीश श्रीमति आशा राज शर्मा, एन.डी.पी.एस. न्यायाधीश श्री सुनिल पंचोली, एम.ए.सी.टी. न्यायााधीश श्री महेन्द्र कुमार मेहता, पोक्सो न्यायाधीश श्री परमवीर सिंह चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मणराम बिश्नोई, ए.सी.जे.एम. श्री विक्रम सांखला, जे.एम. श्री कृष्ण कुमार अहारी, ए.जे.एम. श्रीमति जयश्री मीणा द्वारा हिस्सा लिया गया। बैठक में मीडियेशन तथा   डी.एल.एस.ए. के अन्य बिन्दूओं पर भी न्यायिक अधिकारीगण से विचार-विमर्श किया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तालुका विधिक सेवा समिति छोटीसादडी व धरियावद को जिला न्यायालय की ओर से दुरभाष पर पृथक से मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश जारी किये गयें। बैंक, रेवेन्यु, विद्युत अधिनियम २००३ व अन्य प्रकार के प्रि-लिटीगेशन प्रकरण के लिए अधिकारीगण व अधिवक्तागण की मीटिंग पृथक से आयोजित की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.