ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु जिंक की पहल

( 5032 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Oct, 19 04:10

ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोडने हेतु जिंक की पहल

हिन्दुस्तान जिंक चित्तौडगढ के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत ग्र्रामीण युवाओं को स्वरोजगारोन्मुख व्यवसाय हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से आजोलिया का खेडा में पेवर ब्लॉक युनिट का भूमि पूजन किया गया। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से इकाई प्रधान हाइड्र्ो -सी चन्द्रु द्वारा और वीर तेजा एन्टरप्राइज आजोलियो का खेडा के गोवर्घन जाट और षंकर जाट  द्वारा भूमि पूजन किया गया । जिसमें मुख्य सुरक्षा अधिकारी ऋशिराज सिंह षेखावत ,सीएसआर हेड विषाल अग्रवाल एवं सीएसआर टीम मौजूद थे। इस युनिट के कि्रयान्वयन के लिये सम्पुर्ण आर्थिक और तकनीकी सहयोग हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किया गया है जिसमे पेवर ब्लेक उत्पादन के लिये मषीन , यूनिट का सिविल कार्य, तकनकी सहयोग एवं प्रशिक्षण सम्मिलित है। पेवर ब्लॉक यूनिट को आजोलिया का खेडा के रजिस्टर्ड वीर तेजा एन्टरप्राइज के ग्रामीण युवाओं द्वारा संचालित किया जायेगा जिससे २० से ३० स्थानीय युवा हुनरमंद होकर लाभान्वित होगें। भूमि पूजन के दौरान उपसरपंच जगदीष जाट, जिला परिशद सदस्य षंभुलाल जाट, मंजरी फाउण्डेशन के अमरीष, जय सगरा मां सखी समूह की महिलाओं ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.