अखिल भारतीय चम्बल वुषु टाईटल कप राष्ट्रीय दंगल में विष्णु जोषी ज्यूरी आॅफ अपिल एवं गजेन्द्रपुरी निर्णायक होगें।

( 27976 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 19 05:10

राजस्थान टीम में उदयपुर जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन

अखिल भारतीय चम्बल वुषु टाईटल कप राष्ट्रीय दंगल में विष्णु जोषी ज्यूरी आॅफ अपिल एवं गजेन्द्रपुरी निर्णायक होगें।

उदयपुर    कोटा वुषु ऐसोसियेषन एवं नगर निगम, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय अखिल भारतीय चम्बल वुषु टाईटल कप राष्ट्रीय दंगल नगर निगम, कोटा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दषहरा मेला के रंगमच पर दिनांक 15.10.19 से 16.10.2019 तक आयोजित होगा।
राजस्थान वुषु ऐसोसियेषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित विष्णु जोषी के अनुसार इस राष्ट्रीय दंगल में 15  से अधिक राज्यों के राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय वुषु पदक विजेता खिलाडी एवं तीनों सेनाओं जल-थल-वायु के खिलाडी भाग लेगें राजस्थान वुषु ऐसोसियेषन के महासचिव श्रीमती ममता वर्मा के अनुसार उदयपुर जिले के पंडित विष्णु जोषी प्रतियोगिता के ज्यूरी आॅफ अपिल एवं गजेन्द्रपुरी गोस्वामी शारीरिक षिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागुड़ा बुझड़ा, गिर्वा प्रतियोगिता में निर्णायक रेफरी होगें।
उदयपुर जिला वुषु ऐसोसियेषन के संयुक्त सचिव एवं वुषु प्रषिक्षक गजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान टीम में उदयपुर जिले के 6 खिलाडी किषनलाल मीणा, नयागुड़ा 50 किलो, अंकित सालवी 60 किलो, अर्पित जोषी 65 किलो, महिप सिंह 70 किलो, शाहिन इब्राहिम 80 किलो, जुम्मा खान 90 किलो, भारवर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।
इस प्रतियोगिता में हर महिला एवं पुरूष भारवर्ग में प्रथम पुरूस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरूस्कार 21 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पाने वाले को 11 हजार रूपये की नकद राषि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता के दौरान 10 लाख रूपये के इनाम खिलाड़ियो को वितरित किये जायेगें। इस खेल की लोकप्रियता खेल में अर्जित उपब्धियों एवं आत्म रक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानते हुये राजस्थान सरकार ने इसी वर्ष से राजस्थान षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सम्मिलित कर राष्ट्रीय स्तर पर टीम भेजने का निदेषालय बीकानेर ने आदेष जारी किये है।
यह खेल ज्यूरो, कुष्ती, किक बाॅक्षिंग, कराटे, सुमो रेसलिंग एवं ताई क्वान्डो का मिश्रित खेल है जिसे बालक-बालिकाओं के सिखने के पश्चात् इनमें आत्म रक्षा के गुण स्वतः ही विकसित हो जाते है उदयपुर जिला वुष ऐसोसियेषन द्वारा पिछले वर्ष इस खेल में माध्यम से करीब 5 हजार बालक-बालिकाओं को विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में आत्म रक्षा के प्रषिक्षण षिविर लगाकर प्रषिक्षक किया जा चुका है।
वुषु संघ की इस वर्ष की वर्ष प्रयंत योजना में मुख्य प्रषिक्षक निदेषक पं. विष्णु जोषी, शारिरीक षिक्षक वुषु प्रषिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागुड़ा गिर्वा गजेन्द्रपुरी गोस्वामी, अन्र्तराष्ट्रीय पदक विजेता विराट पंत, विनिषा जोषी, अर्पित जोषी, जुम्मा खान विभिन्न राजकीय विद्यालयों में निःषुल्क आत्म रक्षा प्रषिक्षण वुषु खेल के माध्यम से प्रदान करेंगें। जिससे बालक-बालिकाओं में आत्म रक्षा के प्रति जागरूकता विकसित होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.